ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

डॉक्टर अवनीश शाह का घिनौना काम इलाज के बदले पैसों की कर रहा डिमांड :

 

सोनभद्र उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। इस बार आरोप है अस्पताल के डॉक्टर पर, जो मरीज से इलाज के बदले कथित रूप से पैसे की मांग की जा रही है। मामला 3 मई 2025 का है, जब राबर्ट्सगंज निवासी प्रदीप जायसवाल अपने पैर के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पीड़ित का आरोप है कि इलाज की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अवनीश शाह के दप्तर के बाहर बैठे उनके कर्मचारी सरकारी शुल्क के अलावा उनसे अलग से पैसे की मांग की।वहीं दूसरी तरफ तहसील रावर्टसगंज निवासी जगदीश शर्मा अपने पिता के टांग के ईलाज के लिए आये थे लेकिन चिकित्सक द्वार लापरवाही बरतने सही से ईलाज नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है।
यह आरोप बेहद गंभीर है क्योंकि यह एक सरकारी अस्पताल है, जहां मरीजों को मुफ्त इलाज और सेवाएं दी जानी चाहिए। लेकिन प्रदीप जायसवाल के अनुसार, डॉक्टर की मंशा इलाज नहीं बल्कि अवैध वसूली थी। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो इलाज में टालमटोल की गई और कोई उचित चिकित्सकीय सहयोग नहीं मिला।
हैरानी की बात यह है कि यह मामला किसी दूर-दराज के निजी क्लिनिक का नहीं, बल्कि सीधे एक सरकारी मेडिकल कॉलेज का है। ऐसे संस्थान जिन पर आम जनता को भरोसा होता है कि वहां बिना भेदभाव और बिना पैसे के इलाज मिलेगा, वहां इस प्रकार की घटना ने न सिर्फ पीड़ित को, बल्कि पूरे जिले के लोगों को झकझोर दिया है।
पीड़ित प्रदीप जायसवाल ने इस मामले को लेकर IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दी है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अस्पताल में भ्रष्टाचार की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं लेकिन हर बार मामले को दबा दिया जाता है। अब जबकि शिकायत औपचारिक रूप से दर्ज की जा चुकी है, लोगों को उम्मीद है कि इस बार कार्रवाई जरूर होगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह मामला प्रशासन के लिए एक अग्नि-परीक्षा से कम नहीं है। अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तो सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर से जनता का भरोसा पूरी तरह उठ सकता है।

Post a Comment

0 Comments